जिलान्तर्गत शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन से संबंधित सभी संवेदनशील स्थानों और अंतर्राज्यीय सीमा पर निरंतर छापामारी जारी

वरदान न्यूज संवाददाता पुर्णियां।

अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पुर्णिया द्वारा जिलान्तर्गत शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और सेवन से संबंधित सभी संवेदनशील स्थानों और अंतर्राज्यीय सीमा पर निरंतर छापामारी, गश्ती एवं वाहन जाँच किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलान्तर्गत विभिन्न थानाक्षेत्रों में दिनांक 1/9/2025 से दिनांक 7/10/2025 तक शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण तथा सेवन करने वाले कुल 447 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल 13012.83 लीटर शराब जप्त किया गया है। शराब का परिवहन कर रहे 35 वाहनों को जप्त किया गया है। दिनांक 6/10/2025 से आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, पूर्णिया द्वारा अब तक कुल 21 अभियोग दर्ज कर 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा 615.28 लीटर शराब तथा 5 वाहनों की जप्ती की गई है। समेकित जाँच चौकी, दालकोला (डंगराहा) में पालीवार गठित टीम द्वारा पड़ोसी राज्य से आनेवाले वाहनों की निरंतर सघन जाँच की जा रही है। बताया गया कि जिलान्तर्गत शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन, सेवन इत्यादि से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, पुर्णिया के मोबाइल नंबर 9473400640 पर सीधे अथवा WhatsApp के माध्यम से दी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!